दिल्ली से चलकर बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के पहिए जाम हो गए. जिससे ट्रेन सुबह 7 बजे वैर-दनकौर स्टेशनों बीच खड़ी हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे अधिकारी और टेक्निकल की टीम पहुंची. टेक्निकल टीम जांच के बाद किसी तरह से खुर्जा स्टेशन पर ट्रेन को लाई. इस दौरान करीब 5 घंटे तक दनकौर स्टेशन के पास ट्रेन खड़ी रही.
जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए उनकी शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया है. इंजीनियर्स और टेक्निकल की टीम भी ट्रेन की मरम्मत कर रही है. पहिए जाम होने से सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हुई हैं. कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है.
वहीं इस पूरे मामले पर ट्रेन के लोको पायलट ने बताया, "हम लोग ट्रेन को 20 की स्पीड से लेकर खुर्जा स्टेशन तक आए हैं. सभी यात्री सुरक्षित हैं. कुछ यात्रियों ने ट्रेन में दिक्कत आने के बाद विरोध जताया था. बाद में सभी लोग दूसरी गाड़ी से दिल्ली को रवाना हो गए."
आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ी तीसरी घटना सामने आई है. दरअसल यह ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास जानवरों के झुंड से टकरा गई. ये ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के लिए आ रही थी. हादसे के दौरान वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का फ्रंट का हिस्सा टूट गया. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार की जमकर खिंचाई किया. लोगों को कहना है कि जिस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाई थी. उसके 6 दिन बाद ही ऐसे हालात कैसे हो सकते है?
ये भी पढ़ें: Russia के कब्जे वाले ब्रिज पर Ukraine ने किया धमाका, ज़ेलेंस्की के एडवाइजर बोले- ये शुरूआत है
वहीं दूसरी घटना गुजरात के ही वडोदरा मंडल में आणंद के पास हुई. यहां अचानक ट्रेन के सामने एक गाय आकर टकरा गई. ट्रेन गांधीनगर से मुंबई जा रही थी. हादसा होने के बाद ट्रेन को लगभग 10 मिनट तक रोके रखा गया. इस मामले में भी रेलवे की ओर से मवेशियों के मालिकों पर केस दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express Accident: भैंसों से टकराई 'वंदे भारत एक्सप्रेस', PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी