देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है. और इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई अन्य राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने जिन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. उनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात शामिल हैं.
इसे भी देखें: दिल्ली में अगले तीन दिन जमकर बरसेंगे बदरा, UP से राजस्थान तक होंगे तरबतर
मौसम विभाग के मुताबिक साउथ-वेस्टर्न मॉनसून की स्थिति महाराष्ट्र के तटीय इलाकों और पश्चिमी तट पर प्रबल होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर भी कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है. साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र के बीच चलने वाली अपतटीय ट्रफ रेखा भी इस वक्त अपनी सामान्य स्थिति से नीचे चल रही है. और अरब सागर से महाराष्ट्र की ओर तेज़ पछुआ हवाएं भी चल रही हैं.
महाराष्ट्र में बारिश का 'रेड अलर्ट'
आईएमडी ने कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में 8 जुलाई तक 'रेड' अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी का असर मुंबई में दिखने भी लगा है. देश की आर्थिक राजधानी बारिश से बेहाल है. इतना ही नहीं IMD ने कर्नाटक, गोवा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. वहीं 9 जुलाई को राजस्थान, गुजरात, के साथ ओडिशा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.