MP Election: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कांग्रेस (Congress Candidate List) नवरात्र (Navratri) के पहले दिन यानि 15 अक्टूबर को जारी कर सकती है. इस बात की जानकारी पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने दी.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर मीडिया को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा- 'अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है, फिर से हमारी बैठक होगी, तभी लिस्ट फाइनल करेंगे. हम श्राद्ध के बाद अपनी सूची की घोषणा करेंगे. हम उस रफ्तार से चल रहे है कि 15 अक्टूबर को हम अपनी सूची की घोषणा कर सकें.'
यहां भी क्लिक करें: MP Election: कमलनाथ का निशाना- ‘शिखर से शून्य’पर पहुंचेगी BJP, शिवराज बोले- गांधी परिवार को ठग रहे कमलनाथ
वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी की जाएगी.'
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'काफी सीटों पर चर्चा हुई और बहुत सकारात्मक चर्चा हुई...जिस प्रकार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समन्वय बना रहे हैं, यह दर्शाता है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में एक अप्रत्याशित जीत की ओर कदम बढ़ा रही है...'
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने 17 नवंबर को वोटिंग होनी है, जिसके परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे.