MP Election: कमलनाथ का निशाना- ‘शिखर से शून्य’पर पहुंचेगी BJP, शिवराज बोले- गांधी परिवार को ठग रहे कमलनाथ

Updated : Oct 13, 2023 13:40
|
Editorji News Desk

MP Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का फीवर जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी भी तेज हो रही है. शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखते हुए कमलनाथ ने बीजेपी को घेरा और लिखा- 

'भाजपा की कथनी-करनी में सिर्फ़ फ़र्क़ नहीं बल्कि विरोधाभास भी है. ये एक विरोधाभास ही तो है कि मप्र भाजपा लिख रही है कि “असंभव को संभव और शून्य को शिखर बनाने का नाम ’भाजपा’ है.” जबकि बात और हालात ठीक इसके विपरीत हैं.

कमलनाथ ने कहा- '18 साल के शासनकाल में यदि भाजपा चाहती तो मप्र के विकास को ‘संभव’ कर सकती थी लेकिन भ्रष्टाचार की लिप्तता में व्यस्त रहने की वजह से भाजपा के लिए ऐसा करना असंभव ही रहा. शायद इसीलिए भाजपा ने हालातों को भाँपते हुए और जनता के आक्रोश को समझते हुए अपने ‘शिखर’ नेतृत्व को इस चुनाव में ‘शून्य’ कर दिया है. मुख्यमंत्री जी के मंच पर उपस्थित होते हुए भी किसी को उनका नाम लेने तक की याद नहीं आती, उनके काम की बात करना तो बहुत दूर की बात है. तो फिर ऐसा तथाकथित शिखर किस काम का जो दिखाई न दे. इस विधानसभा चुनाव में मप्र की जनता भाजपा को ‘शिखर से शून्य’ पर ले आयेगी.'

यहां भी क्लिक करें: MP Election: चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने बना रहे कर्मचारी, आयोग बोला जांच करेंगे...

वहीं, शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और कमलनाथ (Kamal Nath) को घेरा. शिवराज बोले- 'कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही जनता से झूठ बोलकर ठगने का प्रयास करती रही है... इस बार भी राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी से लगातार झूठ बुलवाया जा रहा है. लेकिन ये पब्लिक है, सब जानती है... पहले गांधी परिवार ने सबको ठगा था... लेकिन अब कमलनाथ जी गांधी परिवार को ही ठग रहे हैं.'

MP Election

Recommended For You

editorji | भारत

Indore: इंदौर के बाल आश्रम में 38 बच्चों के बीमार होने से हड़कंप, आखिर क्या है वजह?

editorji | भारत

Crime News: महिला की हत्या कर अलग-अलग ट्रेनों में फेंकी लाश, वजह जान कांप जाएगी रूह

editorji | भारत

Indore में कैलाश विजयवर्गीय के करीबी बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या

editorji | भारत

Ujjain में आदिवासी महिला से गैंगरेप के आरोपियों पर एक्शन, एक का घर तोड़ा गया

editorji | भारत

Madhya Pradesh: ग्वालियर के एक घर में लगी आग में परिवार के तीन लोगों की मौत, कैसे हुआ हादसा?