Madhya Pradesh Election: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election) को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. इस कड़ी में राजनीतिक पार्टियां अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटे हैं. इस कड़ी में आम पार्टी (AAP) ने राज्य के रीवा में बड़ी रैली की. इस दौरान दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी और कांग्रेस (BJP-Congress) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में दो पार्टियां हैं. इस बार आप लोग इन दोनों पार्टियों को उखाड़ फेंकिए और आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए. मैं आपको चुनौती देता हूं, आप इन दोनों पार्टियों को भूल जाएंगे.
बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर बरसे केजरीवाल
पैसे की कोई कमी नहीं है. मध्य प्रदेश सरकार ने आपको लूटा है. हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म किया. जब हमारी सरकार पंजाब में आई, तो हमने पूर्व मंत्रियों पर छापे मारे...यहां भी हम उन्हें जेल में डाल देंगे. इनके घर से इतना पैसा निकलेगा कि आपकी शिक्षा मुफ्त हो जाएगी और बिजली भी मुफ्त हो जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार का एक-एक पैसा आप पर खर्च होगा. बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए दस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. गौरलतब है कि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है.