मशहूर क्रिकेटर, कॉमेडी जज, कॉमेंटेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) के बेटे सगाई हो गई है. सिद्धू ने अपनी होने वाली बहू इनायत रंधावा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इस तस्वीर में कैंसर से जूझ रहीं डॉ. नवजोत कौर यानी सिद्धू की पत्नी भी मौजूद हैं.
सिद्धू ने ट्वीट करके बताया है कि उनके बेटे ने अपनी मां की इच्छा का सम्मान किया है और करण और इनायत ने सगाई कर ली है. सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा है, "बेटा अपनी मां की सबसे प्रतीक्षित इच्छा का सम्मान करता है. दुर्गा अष्टमी के इस पवित्र मौके पर मां गंगा की गोद में नई शुरुआत हो रही है. हम इंट्रोड्यूस कर रहे हैं अपनी होने वाली बहू इनायत रंधावा को. इन दोनों ने सगाई कर ली है."
इस तस्वीर में कैंसर से जूझ रहीं डॉ. नवजोत कौर(navjot kaur) यानी सिद्धू की पत्नी भी मौजूद हैं. सिद्धू ने ट्वीट करके बताया है कि उनके बेटे ने अपनी मां की इच्छा का सम्मान किया है. करण और इनायत ने सगाई कर ली है.
सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'बेटा अपनी मां की सबसे प्रतीक्षित इच्छा का सम्मान करता है. दुर्गा अष्टमी के इस पवित्र मौके पर मां गंगा की गोद में नई शुरुआत हो रही है. हम इंट्रोड्यूस कर रहे हैं अपनी होने वाली बहू इनायत रंधावा को. इन दोनों ने सगाई कर ली है.' इन तस्वीरों में सिद्धू के अलावा उनकी पत्नी नवजोत कौर और परिवार के कुछ अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं. ये सभी लोग गंगा नदी में बैठे हुए हैं.
कौन हैं इनायत रंधावा
सिद्धू की होने वाली बहू इनायत पंजाब के ही पटिलाया की रहने वाली हैं. वह पटियाला के चर्चित शख्स मनिंदर रंधावा की बेटी हैं. आर्मी से रिटायर हुए मनिंदर रंधावा फिलहाल पंजाब डिफेंस वेलफेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं.
इस तस्वीर में सिद्धू के बेटे करण सिंह सिद्धू, बेटी राबिया सिद्धू और होने वाली बहू इनायत रंधावा को देखा जा सकता है. सिद्धू की बेटी राबिया पेशे से मॉडल हैं. वहीं, करण सिद्धू पेशे से वकील हैं.