दिल्ली से सटे नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या के आरोप में उनके पति नितिन सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी नितिन ने अपनी पत्नी रेणू सिन्हा की हत्या प्रापर्टी विवाद को लेकर की थी. एडवोकेट महिला का शव इनके नोएडा में स्थित घर के बाथरूम में मिला था.और मृतक महिला का हत्यारा पति भी उसी घर के स्टोर-रूम में छिपा था. मृतक महिला का पति इंडियन इनफॉर्मेशन सर्विसेज में कार्यरत था.रेणु सिन्हा के भाई उन्हें पिछले दो दिनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, जवाब नहीं मिलने पर उनके भाई ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस रविवार दोपहर डी-40 पहुंची. वहां दरवाजा तोड़कर अंदर गई. महिला एडवोकेट का शव बाथरूम में पड़ा था. मृतका के भाई ने जीजा पर हत्या का शक जाहिर करते हुए सेक्टर-20 थाने में शिकायत की थी. घटना के बाद से मृतका का पति फरार था. इस दौरान डीसीपी हरीश चंदर, एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और एसीपी रजनीश वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी.