Odisha Train Crash: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही दोबारा कब से शुरू की जाएगी ? शनिवार को भी इस सवाल का जवाब दक्षिण पूर्व रेलवे नहीं दे सका. इस रूट पर शनिवार को बहुतेरी ट्रेने रद्द करनी पड़ी. इधर-उधर जाने की कोई गुंजाइश नहीं है. लिहाजा हैदराबाद, सिकंदराबाद रूट पर ट्रेन रद्द कर दी गई है. रेलवे सूत्रों का दावा है कि जब तक बालेश्वर से 20 किमी दूर बहनागा स्टेशन तक ट्रैक पूरी तरह से साफ नहीं हो जाती, तब तक इस रूट पर ट्रेनें चलाना संभव नहीं है. इससे पहले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी कहा कि घायलों का बचाव और इलाज हमारी प्राथमिकता है.
बचाव दल के सदस्यों ने कहा कि कुछ बोगियों की स्थिति अभी भी बहुत खराब है. उन डिब्बों में गैस कटर से घुसने की कोशिश की जा रही है. उधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसा शाम करीब सात बजे के बाद हुआ, लेकिन काफी देर तक रेलवे को कोई अधिकारी दिखाई नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वे बचाव कार्य में सबसे पहले मदद करने वाले थे.
फिलहाल बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. बचाव दल के सदस्यों ने कहा है कि अभी भी कई यात्री अंदर फंसे हुए हैं. प्रशासन ने बताया कि हादसे के कारण रेलवे लाइन उखड़ गई है. ओवरहेड तार जमीन पर पड़े हैं और पटरियां उखड़ गई हैं. शुक्रवार रात से बचाव कार्य शुरू हो गया है.