Ola Electric Car: 500km जैसी तगड़ी माइलेज, 150km की टॉप स्पीड...और कीमत 10 लाख से भी कम. जी हां...बेहद किफायती बजट और दमदार फीचर्स के साथ...इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में धमाका माचने आ रही है...Ola की नई इलेक्ट्रिक कार. जिसका टीजर कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Agarwal) ने कस्टमर्स को दिखाया. टीजर वीडियो के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक होगा और इसमें लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही अच्छी रेंज पर भी जोर दिए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें| Meesho: 365 दिन लीजिए छुट्टियां, फिर भी मिलेगी पूरी सैलरी, PF और इंश्योरेंस...आपको भी मिलेगा फायदा?
आइए जानते हैं इस टीजर वीडियो के बाद कार को लेकर क्या-क्या कयास लगाए जा रहे हैं...आइए जानते हैं-