पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI पर NIA पिछले कुछ वक्त से लगातार शिकंजा कस रहा है, इसी कड़ी में बुधवार देर रात भी NIA ने PFI के ठिकानों पर अब तक सबसे बड़ा छापा मारा जो गुरुवार तक जारी रहा. इस दौरान एक या दो राज्यों में नहीं बल्कि 11 राज्यों में रेड मारी और 106 PFI सदस्यों को गिरफ्तार किया.
सबसे ज्यादा केरल से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसे पीएफआई का गढ़ माना जाता है. इसके बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक से 20-20 PFI सदस्यों की गिरफ्तारी हुई. इसके अलावा इसके अलावा आंध्र प्रदेश से 5, असम से 9, दिल्ली से 3, एमपी से 4, पुडुचेरी से 3, राजस्थान से 2, तमिलनाडु से 10 और यूपी से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें : Tax evasion: MNC कंपनियों से लेकर FMCG उद्योग तक, ऐसे चल रहा अवैध व्यापार और चल रही करोड़ों की टैक्स चोरी
गिरफ्तार सदस्यों में PFI के चेयरमैन ओएमए सलाम, केरल राज्य प्रमुख सीपी मोहम्मद बशीर, राष्ट्रीय सचिव वीपी नजरुद्दीन और राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रो. पी कोया भी शामिल है.
जिसके बाद अलग-अलग राज्यों में PFI और SDPI के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किए. NIA गो बैक के नारे लगे और बीजेपी- अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगे. इसके अलावा PFI और SDPI ने बयान जारी कर कहा कि जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर हमें डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम डरनेवाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra में दिखा सावरकर का पोस्टर, फिर ऊपर से लगाई गई बापू की तस्वीर...BJP ने कसा तंज
इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने PFI पर NIA की कार्रवाई को लेकर एक बैठक की. जिसमें NIA और NSA के DG, गृह सचिव समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए.
बता दें कि टेरर फंडिंग और आंतकी गतिविधियों से जुड़े होने के आरोपों में NIA ने ED के साथ मिलकर ये कार्रवाई की है.