दो दिवसीय यूपी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने शुक्रवार को गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने जोधपुर से अहमदाबाद साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. रेलवे बोर्ड गोरखपुर के अध्यक्ष एवं CEO अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि यह ट्रेन सुबह 6:05 पर गोरखपुर से चलकर 10:20 पर लखनऊ पहुंचेगी और शाम को 7:15 से लखनऊ से वापस गोरखपुर आएगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ आने में 04: 15 घंटे लगेंगे, जबकि लखनऊ से गोरखपुर आने में ट्रेन 04:05 का समय लेगी. यह ट्रेन सिर्फ दो जगह बस्ती और अयोध्या रुकेगी. वहीं साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद से जोधपुर के बीच हफ्ते में 6 दिन चलेगी. यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 4.45 पर खुलेगी और रात 10.55 पर ट्रेन जोधपुर पहुंचेगी. ये एक ही दिन में ये फैसला तय करेगी. इस दौरान यह ट्रेन सुबह 6.45 बजे पाली मारवाड़ पहुंचकर 6.47 बजे रवाना होगी, सुबह 7.50 बजे फालना पहुंचकर 7.52 बजे रवाना होगी. सुबह 9.05 बजे आबूरोड, 10.04 पालनपुर, 10.49 बजे महेसाणा पहुंचेगी.