Delhi Liquor Policy: दिल्ली सरकार की शराब नीति घोटाले पर विवाद क्यों है ? सबकुछ जाने यहां

Updated : Aug 21, 2022 13:41
|
Editorji News Desk

दिल्ली की नई आबकारी नीति (Excise Policy) को लेकर बवाल जारी है. शुक्रवार सुबह दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर समेत देशभर में 20 जगहों पर सीबीआई (CBI) की छापेमारी हुई है. आरोप है कि नई नीति से दिल्ली एक्साइज एक्ट (Delhi Excise Act) और दिल्ली एक्साइज रूल्स (Delhi Excise Rules) का उल्लंघन हुआ है.

इतना ही नहीं शराब (Wine) बेचने वालों की लाइसेंस फीस माफ किए जाने से सरकार को करीब 144 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है. बतौर आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रावधानों की अनदेखी की. इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने नई एक्साइज पॉलिसी पर सवाल खड़े किए और इसकी CBI जांच की सिफारिश कर दी. हालांकि 1 सितंबर से पुरानी आबकारी नीति लागू हो जाएगी. लेकिन नई आबकारी नीति है क्या और किन मुद्दों पर इतना हंगामा मचा है ?

इसे भी पढ़ें: CBI Raid: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, कहा- 'स्वागत है'

दिल्ली सरकार पर आरोप

आरोप है कि दिल्ली सरकार ने नई नीति बनाने में नियमों और प्रक्रियाओं को ताक पर रख दिया. नीति लागू कराने के लिए आबकारी मंत्री को कई अधिकार दे दिए गए. 21 मई को कैबिनेट मीटिंग में फैसला वापस लिया गया. लेकिन बावजूद आबकारी विभाग (Excise Department) मनमाने तरीके से फैसलों को लागू करता रहा. आरोप है नई नीति से कुछ बड़े प्‍लेयर्स अपने स्‍टोर्स पर भारी डिस्‍काउंट और ऑफर्स देने लगे, जिससे शराब के कई छोटे वेंडर्स ने दुकानें बंद कर दी. आरोप है कि सरकार ने एक्साइज विभाग के शराब विक्रेताओं की 144 करोड़ की लाइसेंस फीस माफ कर दी. 

दिल्ली की नई आबकारी नीति क्‍या है ?

दरअसल दिल्ली की नई आबकारी नीति 2021 में लागू हुई थी. नई नीति के तहत पूरी दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया. बताया जा रहा है कि इनमें करीब 849 लाइसेंस आवंटित किए गए थे. हर जोन में औसतन 26 से 27 शराब की दुकानें खुल रही थी. खबर के मुताबिक कुल 849 में से करीब 650 दुकानें खुल गई. अब तक 60 फीसदी दुकानें सरकारी और 40 फीसदी प्राइवेट हाथों में थीं, लेकिन नई नीति के बाद 100 फीसदी दुकाने प्राइवेट हाथों में चली गई थीं. 

इसे भी पढ़ें: Bilkis Bano: 'रेपिस्ट ब्राह्मण हैं, उनके संस्कार अच्छे हैं', BJP विधायक का शर्मनाक बयान

नई नीति के तहत शराब बिक्री के नियम

राजधानी में शराब पीने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 वर्ष कर दी गई. शराब की दुकानों की दूरियां कम कर दी गई थी. कई जगहों पर 24 घंटे शराब की बिक्री को मंजूरी मिली थी. साथ ही छत समेत किसी भी जगह शराब परोसने को मंजूरी मिल गई. बार, क्‍लब्‍स और रेस्‍टोरेंट्स को रात 3 बजे तक खोलने कई इजाजत दे दी गई. दुकानों में एंट्री और एक्जिट गेट अलग थे. दुकानें मार्केट रेट के मुताबिक कीमत तय कर रही थीं. नई नीति के तहत शराब की होम डिलिवरी होने लगी.

Manish SisodiaExcise DepartmentCBI

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?