सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा (Mathura) के दौरे पर थी. इस दौरान एक दिलचस्प किस्सा देखने को मिला. दरअसल, पत्रकारों ने हेमा मालिनी से कंगना रनौत (Kangana ranaut) के मथुरा से चुनाव लड़ने के बारे में सवाल पूछ लिया.
इस पर हेमा मालिनी ने कहा, "बहुत अच्छी बात है, मेरा विचार मैं क्या बताऊं, मेरा विचार भगवान के ऊपर है, आगे उन्होंने अंग्रेजी में बोलते हुए कहा- लॉर्ड कृष्णा विल डू इ व्हाट यू वांट. बस आप सब ने दिमाग में डाल रखा है कि यहां फिल्म स्टार ही बनेगा. आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए." मथुरा का जो सांसद बनना चाहेगा, उसको तो आप बनने नहीं देंगे. कल राखी सावंत को भी भेज देंगे."
ये भी पढ़ें: Ankita Murder Case: अंकिता का शव एक नहर से बरामद , रिसॉर्ट मालिक समेत 3 गिरफ्तार
बता दें कि इन दिनों मथुरा के सियासी गलियोरों में यह सवाल लगातार गुंज रहा कि क्या कंगना रनौत मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. क्योंकि अभिनेत्री कंगना रनौत बीते एक साल में दो बार ब्रज दर्शन को आ चुकी हैं. हाल ही में कंगना 19 सितंबर को वृंदावन आई थीं उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए इसके बाद स्वामी हरिदासजी की साधना स्थली निधिवनराज मंदिर में भी दर्शन किए. कंगना रनौत ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर कान्हा के दर्शन भी किए थे. हालांकि इस दौरान कंगना रनौत मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचती रहीं.
ये भी पढ़ें: Bhadohi: टोल प्लाजा पर BJP सांसद के समर्थकों की दबंगई, कर्मचारियों से की मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने