Delhi MCD Election 2022 : दिल्ली नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी लगातार सत्तारूढ़ आप पर चुनाव पर टिकट बेचने का आरोप लगा रही है. इसके सबूत के तौर पर स्टिंग (Sting) का वीडियो भी शेयर कर रही है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर दिल्ली बीजेपी ने मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह यादव (AAP MLA from Matiala Gulab Singh Yadav) एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कुछ लोग विधायक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वहीं बीजेपी के आरोपों पर गुलाब सिंह यादव ने पलटवार किया है.
इसे भी पढ़ें: Ujjain News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में हाथापाई, Video आया सामने
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक के साथ लोगों ने किस तरह धक्का-मुक्की की और कॉलर पकड़कर मुक्के मारे. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ से बचने के लिए विधायक भाग रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनका पीछा करते दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये पूरा वाक्या उस वक्त है, जब गुलाब सिंह यादव सोमवार को श्याम विहार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में दिल्ली के 'बुराड़ी' जैसा कांड, एक ही परिवार के छह लोग की संदिग्ध मौत से हड़कंप
हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से इस पूरे मामले पर को बयान सामने नहीं आया है, जबकि बीजेपी का कहना है कि टिकट बेचने के आरोप में AAP कार्यकर्ताओं ने गुलाब सिंह यादव की पिटाई की. हालांकि गुलाब सिंह ने आरोपों से इनकार करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी बौखला गई है और इसलिए वो टिकट बेचने के बेबुनियाद आरोप लगवा रही है.