Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अब 2024 की जंग के लिए राज्यों के दौरे पर निकलने वाले हैं. इस देशव्यापी दौरे की शुरुआत यूपी से होगी और वो भी पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से.
इंडिया गठबंधन का अहम चेहरा नीतीश कुमार यूपी के कई जिलों का दौरा करते हुए झारखंड जाएंगे. इस दौरान 24 दिसंबर को वाराणसी में पहली रैली करेंगे जबकि झारखंड के हजारीबाग में वो 21 जनवरी को दूसरी रैली करेंगे.
जेडीयू ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान नीतीश का साथ कौन-कौन देंगे फिलहाल ये तय नहीं है. दरअसल तीन राज्यों में कांग्रेस की हार और इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच टकराव को देखते हुए नीतीश कुमार अब विपक्षी एकता में नई जान फूंकने के लिए ये कवायद कर रहे हैं ऐसा जेडीयू का कहना है.