No Confidence Motion: संसद में अविश्वास प्रस्ताव (No Confindence Motion) लाने के बाद अब विपक्षी गठबंधन यानी इंडिया केंद्र सरकार (Central Goverment) के खिलाफ लगातार प्रदर्श की तैयारी कर रहा है. इस कड़ी में विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) ने अपने सभी सांसदों गुरुवार को काले कपड़े पहनकर आने के लिए कहा है.
कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
साथ ही कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सांसदों (Rajaysabha Members) को 27 जुलाई को संसद में हाजिर रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी अपने राज्यसभा सांसदों को 27 और 28 जुलाई को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है.
मणिपुर की घटना पर सदन में चर्चा की मांग
बता दें कि विपक्ष लगातार मणिपुर की घटना पर सदन में चर्चा की मांग कर रहा है. इस बीच विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया था. इससे आगे बढ़ाते हुए बुधवार को लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. लोकसभा स्पीकर ने कहा है कि इस पर चर्चा के लिए वक्त और तारीख बाद में तय किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Dimple Yadav: डिंपल यादव ने सरकार पर लगाया मणिपुर की घटना को नजरअंदाज करने का आरोप