Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर मोदी सरनेम को लेकर सूरत की अदालत आज यानी गुरुवार 20 अप्रैल को सुनवाई करेगी. इससे पहले राहुल गांधी ने कोर्ट में मानहानी मामले में मिली सजा के खिलाफ याचिका दायर की थी. उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरत कोर्ट (Surat Court) आज इस मामले में राहुल गांधी के पक्ष में फैसला सुना सकती है.
राहुल गांधी के खिलाफ अदालत ने सुनाई थी दो साल की सजा
आपको बता दें कि बीते महीने सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेता को दोषी पाया था.जिसके बाद राहुल गांधी को 2 साल की अधिकत्म सजा सुनाई थी. जिसके बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता चली गई.