कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास (Sonia Gandhi Retirement) की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है और इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने दी है. अलका लांबा ने कहा कि मीडिया में आ रहीं सोनिया गांधी की रिटायरमेंट की खबरों पर उनकी सोनिया गांधी से बात हुई है, जिसके जबाव में सोनिया ने कहा कि ना मैं कभी रिटायर हुई थी और ना होऊंगी...
बता दें कि कांग्रेस के रायपुर में चल रहे 85वें अधिवेशन (Congress plenary session) से सोनिया गांधी का एक भावुक भाषण सामने आया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो सक्रिय राजनीति ने संन्यास का ऐलान कर सकती हैं.
यहां भी क्लिक करें: Sonia Gandhi: राजनीति से रिटायर होंगी सोनिया? रायपुर में कहा- भारत जोड़ो यात्रा आखिरी पड़ाव