Poonch Ambush: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घात लगाकर किए गए हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने सोशल मीडिया पर हमले वाली जगह की तस्वीरें जारी की हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक तस्वीर में उन्हें एक अत्याधुनिक अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल ले जाते हुए दिखाया गया है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1980 के दशक में M4 कार्बाइन विकसित किया था. ये एक हल्की, गैस और मैगजीन से चलने वाली कार्बाइन है.
इंडिया टुडे ने बताया कि यह अमेरिकी सेना का प्राथमिक हथियार है और इसे 80 से अधिक अन्य देशों द्वारा भी अपनाया गया है. बता दें कि एम4 को नजदीकी लड़ाई के लिए डिजाइन किया गया है. इसे सटीक और विश्वसनीय बताया गया है.
Poonch Attack: पुंछ हमला भारत का लद्दाख बॉर्डर से ध्यान भटकाने का पैंतरा- रिपोर्ट