Prachi Nigam: प्राची निगम...ये वो लड़की है, जो 10वीं की परीक्षा में करीब 55 लाख छात्रों में अव्वल रही. लेकिन हर तरफ चर्चा उसके लुक की हो रही. इसे चर्चा भी नहीं, ट्रोलिंग कहेंगे. यूपी बोर्ड टॉप करने के बावजूद प्राची निगम को एक बात का अफसोस है. प्राची ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि शायद एक या दो नंबर उनके कम आ जाते तो वह अव्वल नहीं आतीं और फिर लोगों का ध्यान उनकी शक्ल पर नहीं जाता, उन्हें ट्रोल नहीं होना पड़ता. ट्रोलर्स को जवाब देते हुए प्राची ने कहा कि अभी उनका पूरा फोकस पढ़ाई पर है.
प्राची के यूपी बोर्ड की 10वीं में टॉप करने की खबर जब सोशल मीडिया पर आई तो एक ओर जहां लोग उन्हें बधाई दे रहे थे, वहीं एक ऐसा वर्ग भी था जो उनके लुक्स पर कमेंट कर रहा था. सोशल मीडिया पर उनका एआई वर्जन भी बना दिया गया.
बीबीसी से प्राची ने कहा, 'मुझे अपने चेहरे पर उगे लंबे बालों का अहसास पहली बार हाईस्कूल बोर्ड में टॉप करने पर ट्रोल करने वालों ने ही करवाया.'
प्राची ने कहा, 'इस शारीरिक बनावट पर घर और स्कूल में कभी किसी ने कोई टीका टिप्पणी नहीं की. अपने बढ़ते बालों का कभी अहसास ही नहीं हुआ, लेकिन लोगों को मेरे नंबर नहीं, मेरे चेहरे के बाल दिखे.'
प्राची ने कहा कि 'लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि इलाज क्यों नहीं करवाया. वो इसलिए क्योंकि जब मुझे जरूरत लगेगी तो इलाज करवा लूंगी, अभी मेरा पूरा फोकस अपनी पढ़ाई पर है.'
आपको बता दें कि प्राची निगम ने इस बार हाईस्कूल में 600 में से 591 नम्बर हासिल किये हैं.
इसे भी पढ़ें- UP Board Class 10th 12th Results 2024: 12वीं में शुभम वर्मा और 10वीं में प्राची निगम ने किया टॉप