बुधवार की सुबह चुनावी नतीजों के ऐलान से पहले पंजाब आम आदमी पार्टी के CM कंडीडेट भगवंत मान ने संगरूर के गुरसागर मस्तुआना साहिब के दर्शन किए.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए पार्टी के जीत की उम्मीद जाताई. मान ने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कामय है, हमें काफी उम्मीद है कि पंजाब की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है.
बता दें कि लगभग सभी एग्जिट पोल के नतीजों में इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने का दावा किया गया है. लगभग एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 60 से ऊपर सीट मिलने का दावा किया गया है.
यह भी पढ़ें: Election Results: 5 राज्यों की चुनावी किस्मत का फैसला आज, editorji पर सबसे सटीक, सबसे पहले हर अपडेट