Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान की 'मैं पंजाब बोलदा हां' की महाडिबेट बुधवार को लुधियाना में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित हुई. डिबेट के दौरान सीएम मान ने सीवाईएल, ट्रांसपोर्ट, कर्ज, रोजगार और निवेश को लेकर विरोधियों पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि पंजाब के खजाने पर कर्ज का बोझ 2012 से ही पड़ना शुरू हो गया. 2017 में ये कर्ज 1 लाख 82 हजार करोड़ रुपये तक हो गया. कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार आने के बाद कर्ज और बढ़ गया. उन्होंने कहा, 'पिछले 10 सालों में पंजाब पर 2 लाख करोड़ का कर्ज चढ़ गया है. सब पता कर लिया गया है. इतने सालों में ना सरकारी कॉलेज बना, न यूनिवर्सिटी बनी, न नौकरी दी गई, न रोजगार दिया गया, जिस पर यह पैसा खर्च किया गया हो. तो फिर 2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज कहां गया? इस दौरान किसी गवर्नर ने पत्र नहीं लिखा कि इतना कर्ज क्यों लिया गया और कहां निवेश किया गया?'
बता दें कि कार्यक्रम में 5 कुर्सियां लगाई गई थीं, जिसमें से 4 खाली ही रहीं. बताया जा रहा है कार्यक्रम में पंजाब भाजपा प्रधान, सुनील जाखड़, कांग्रेसक प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा को पहुंचना था, लेकिन डिबेट के शुरू होने तक सभी नेताओं ने आने से इंकार कर दिया. इस दौरान सिर्फ सीएम भगवंत मान ही बोलते नजर आए.