Evening News Brief:
1-PM मोदी मां हीराबेन से मिलने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को मां हीराबेन से मिलने के लिए अहमदाबाद (Ahemadabad) के यूएन मेहता अस्पताल में पहुंचे . कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी ने अपनी मां से अस्पताल में मुलाकात की. डॉक्टरों की टीम ने बताया है कि पीएम मोदी की मां हीराबेन की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
2- पीएम मोदी की मां के अस्पताल में एडमिट होने पर राहुल ने शेयर किया खास मैसेज
पीएम मोदी की मां हीराबेन(Heeraban Modi) के अस्पताल में एडमिट होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं."
3-जम्मू में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए
जम्मू)Jammu) के बाहरी इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कम से कम 4 आतंकवादी मारे गए. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों से 7 एके-47 और ग्रेनेड भी बरामद किया है.
3-मुंबई पर दावा करने की कोशिश को नहीं करेंगे बर्दाश्त- फडणवीस
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद(Maharashtra Karnataka Border Dispute) गहराता जा रहा है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में तय हुआ कि महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर कोई भी पक्ष नया दावा नहीं करेगा, लेकिन कर्नाटक में मंत्रियों, विधायकों और कांग्रेस अध्यक्षों द्वारा किए गए दावे गृह मंत्री के साथ बैठक के अनुसार नहीं हैं.
4-2 दिनों में भारतीय एयरपोर्ट्स पर 39 इंटरनेशनल यात्री निकले कोविड पॉजिटिव
देश भर में पिछले दो दिनों में भारत(India) आने वाले 39 अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे.
5-Delhi के किसी भी सरकारी वैक्सीन केंद्र पर उपलब्ध नहीं है फ्री बूस्टर डोज़
बुज़ुर्गों, यानी 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निशुल्क दी जाने वाली कोविड की बूस्टर वैक्सीन दिल्ली के किसी भी सरकारी केंद्र में उपलब्ध नहीं है. आधिकारिक एन्क्वायरी और वैक्सीन बुकिंग पोर्टल कोविन (CoWIN) पर सर्च करने पर उत्तरी तथा उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कहीं भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.
ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi Mother Health Update: PM मोदी मां हीराबेन से मिलने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे
7- जमी हुई झील में डूबने से भारतीय मूल के तीन नागरिकों की हुई मौत
अमेरिका(US) के एरिजोना में एक दुखद घटना में एक महिला सहित भारतीय मूल के तीन नागरिकों की जमी हुई झील में गिरने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक हादसा 26 दिसंबर को दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर कोकोनीनो काउंटी में वुड्स घाटी झील में हुआ
8-Share Market की तेजी पर लगा ब्रेक, गिरावट के साथ बाजार बंद
दो दिनों की शानदार तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार के बंद होने पर सेंसेक्स (Sensex) 17.15 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 60,910 अंक पर और निफ्टी (Nifty) 10 अंकों की गिरावट के साथ 18,122 अंकों पर बंद हुआ.
9-ICC Test Rankings: Virat Kohli पिछले 6 सालों की सबसे खराब रैंकिंग पर पहुंचे
विराट कोहली (Virat Kohli) ICC की ताजा टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में दो स्थान और फिसलकर 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं. यह पिछले 6 साल में उनकी सबसे खराब टेस्ट रैंकिंग है. इससे पहले नवंबर 2016 में वह इस पायदान पर मौजूद थे.
10-Tunisha Sharma Suicide Case में शीजान की रिमांड 30 दिसंबर तक बढ़ी
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में उनके को-स्टार शीज़ान खान को बुधवार को मुंबई पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया है. जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने शीजान मोहम्मद खान की रिमांड 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi on PM Mother Health: पीएम मोदी की बीमार मां के लिए राहुल-प्रियंका ने शेयर किया खास मैसेज