राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देशभर के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. दिल्ली में आज यानी सोमवार को फिर बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. तापमान पर नजर डालें तो आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक जा सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है.
ये भी पढ़े:UP सरकार के एक कार्यक्रम में बिजली गुल! अंधेरे में फंस गए CM योगी के 2 बड़े मंत्री
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और चक्रवात के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश समेत ओले गिरते दिखे. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जतायी है.
ये भी देखे:कुएं में पानी भरने गई छोटी बच्ची डूबी, बचाने गए पिता और बहन की भी मौत