दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदल चुका है. बारिश ने हीटवेव के टॉर्चर पर तो पूरी तरह ब्रेक लगा दिया लेकिन उमस अभी भी लोगों की परेशानी बन रही है. मौसम विभाग ने सोमवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है. स्काईमेट की मानें तो 4 जुलाई से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास एक बार फिर मध्यम बारिश शुरू होगी जो 10 जुलाई तक जारी रह सकती है.