Rajasthan Election Date Change: राजस्थान चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट है. चुनाव आयोग ने राजस्थान चुनाव आयोग की तारीख बदल दी है और राजस्थान में 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होगा. हालांकि पहले की तरह वोटिंग एक ही चरण में होगी और चुनाव के नतीजे भी पहले की तरह 3 दिसंबर को आएंगे.
दरअसल, 23 नवंबर यानि वोटिंग वाले दिन देवउठनी एकादशी पड़ रही थी और इस दिन हाजारों की संख्या में विवाह होते हैं. ऐसे में मतदान प्रतिशत पर इसका असर पड़ सकता था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. वहीं, नई तारीख के ऐलान पर सियासी दलों की तरफ से बयान आए हैं.
यहां भी क्लिक करें: Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव की तारीख बदली गई, अब 23 की जगह 25 नवंबर को होंगे चुनाव
राजस्थान चुनाव की तारीख बदले जाने पर भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, 'यह बहुत अच्छी बात है, चुनाव आयोग और हर राजनीतिक पार्टी चाहेगी कि मतदान ज्यादा से ज्यादा हो. शादी की तैयारियों के बीच समय निकालकर मतदान करना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता, इसलिए हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं.'
वहीं, कांग्रेस की तरफ से राजस्थान में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'यह अच्छी बात है. देवउठनी ग्यारस को राजस्थान में बड़े तादाद में शादियां होती हैं. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था और कहा था कि देवउठनी ग्यारस को चुनाव नहीं कराकर उसके बाद कराए... चुनाव आयोग ने जनता की मांग को समझा उसके लिए हम उनका धन्यवाद देते हैं.'