Sukhdev Singh: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया. तीन भाइयों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मुखाग्नि दी. इस दौरान वहां मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम थीं.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, गोगामेड़ी के हत्यारों पर गुरुवार को 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया. फरार दोनों आरोपी रोहित सिंह राठौड़ और नितिन फौजी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में भी छापेमारी कर रही हैं. उधर, गोगामेड़ी की हत्या से देश भर में लोगों में रोष व्याप्त है. लोग हत्यारों को पकड़ने के लिए विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार यानी कि 5 दिसंबर को दिनदहाड़े 2 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान कर ली है.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर के राजपूत सभा भवन लाया गया सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर