राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit udyan) किए जाने पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. कन्नौज पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, 'मैं तो कहूंगा की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम भी अमृत एक्सप्रेस-वे कर दो.' बीजेपी(BJP) पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "जो काम सपा के हैं, उनका भी नाम बदल दो, अमृत म्यूजियम कर दो, अमृत इंजीनियरिंग कॉलेज कर दो, अमृत सुसू घर दो, क्यों इज्जत घर नाम रखा है.
ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra खत्म करने के बाद दिल्ली लौटे राहुल गांधी, आवास के बाहर समर्थकों से मिले
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सकता है कि हमारा आपका नाम भी अमृत कर दिया जाए, इससे भी बड़ा सवाल है कि कल हमको मंदिर दर्शन नहीं करने दिया. यह बीजेपी के लोग तय करेंगे कि कौन क्या करेगा? मुगल गार्डन का बीजेपी तय करेगी, शर्म आनी चाहिए भारतीय जनता पार्टी के लोगों को जो अपना काम नहीं कर पा रहे हैं.'