Heavy Snowfall: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. रविवार दोपहर दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. उधर, यूपी पूरी तरह से चक्रवाती बारिश की चपेट में है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसमी बदलाव का असर शनिवार के साथ ही रविवार को भी रहा. राजधानी लखनऊ समेत चित्रकूट, मेरठ, झांसी व बागपत जैसे अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हुई और ओले भी गिरे. यहां आंधी-तूफान भी रहा.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है. इस वजह से कई जगहों पर लैंडस्लाइड भी हुई है. उधर, हिमाचल के कुल्लू, लाहौल-स्पिति व शिमला में भी रविवार को बर्फबारी हुई.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बारिश से तापमान में भी 9 डिग्री की गिरावट आई है. प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने से 24 घंटे में चार लोगों की मौत हुई है. मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 50 जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने 48 घंटों तक मौसम के इसी स्थिति में रहने की संभावना जताई है.
जम्मू के रियासी में एक कच्चा मकान लैंडस्लाइड के कारण ढह गया. इसमें एक महिला और उसके 3 बच्चों की मौत हो गई. दो लोग घायल हो गए. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा.
हिमाचल के नवार वैली, नरकंडा, कुल्लू, शिमला में बर्फबारी जोरदार हो रही है. यहां सब कुछ बर्फ से ढक गया है. उत्तराखंड के हरिद्वार व देहरादून में भी ओलावृष्टि हुई.
इसे भी पढ़ें- INDIA Alliance Rally: पटना की रैली में तेजस्वी का बीजेपी पर हमला, कहा- वाशिंग मशीन के साथ बनी डस्टबिन