Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान उसके भाई और सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) और गाजीपुर की डीएम के बीच कथित तौर पर इस बात पर बहस हो गई कि कब्रिस्तान में कौन जा सकता है. मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिये गाजीपुर और आस-पास के इलाकों से हजारों लोग जुट गए थे.
पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक यह बहस तब हुई, जब जिला प्रशासन ने कथित तौर पर भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में कुछ लोगों को मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी देने के लिए कब्रिस्तान में प्रवेश करने से रोक दिया.
बता दें कि मुख्तार अंसारी की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से बांदा में मृत्यु हो गई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें अफजाल अंसारी यह कहते दिख रहे हैं, ''आप किसी को मिट्टी देने से नहीं रोक सकती हैं.'' इसपर गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा, ''परिवार के लोग मिट्टी दे सकते हैं. क्या समूचा शहर मिट्टी देगा.''
Lok Sabha Polls: सनी देओल का टिकट कटा, फरीदकोट से हंसराज हंस उम्मीदवार, BJP ने जारी की 8वीं लिस्ट