पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात करीब 10 बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई. मुख्तार की बेटे उमर अंसारी ने प्रशासन पर पिता मुख्तार को स्लो प्वॉइजन देने का आरोप लगाया है. उमर का का कहना है, 'मेरे पिता को जेल में जहर देकर हत्या करने की कोशिश हुई थी. वह बहुत बीमार हो गए थे. चल नहीं पा रहे थे. वह पेशी तक पर नहीं जा पा रहे थे.'
बातचीत के दौरान मुख्तार ने मरने के कुछ दिन पहले बेटे उमर से बात करते हुए कहा था कि मुझे जेल में जहर दिया गया है. उमर ने बताया कि 'मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा. इसके बाद हम आगे की प्रक्रिया (अंतिम संस्कार) करेंगे लगभग 5 डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है.'
बता दें कि बांदा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई. इसके बाद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ समेत पूर्वांचल में हड़कंप मच गया. कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिसकर्मी लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं.
60 वर्ष के हो चुके मुख्तार ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उसकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है. उसे खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही है. मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी.
इसे भी पढ़ें- Mukhtar Ansari की हुई मौत, हार्ट अटैक के बाद बांदा अस्पताल में कराया गया था भर्ती, बढ़ाई गई सुरक्षा