Hair Oils: रूखे-सूखे बालों की वजह से आने लगी है शर्म तो ये 4 तेल देंगे आपको चमतकारी फायदे

Updated : Feb 12, 2024 11:27
|
Editorji News Desk

Hair Oils for Dry and Frizzy Hair: बालों को नरिश करने के लिए आपके पास कई सारे नेचुरल ऑयल्स (Natural Oils) होते हैं जो उन्हें पोषण देते हैं और उनकी सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं. इन ऑयल्स में से कुछ खास हैं जैसे बादाम का तेल, नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल और जोजोबा ऑयल. इन ऑयल्स का इस्तेमाल करके आप बालों की देखभाल कर सकते हैं. ये तेल बालों की सेहत को बढ़ाने का एक नेचुरल तरीका है. आइये इनके बारे में डिलेट में जानते हैं.  

बादाम का तेल (Almond Oil)

बादाम का तेल बालों को घना और चमकदार बनाने में मदद करता है. इसमें विटामिन ई मैग्नीशियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं और उन्हें मजबूती देते हैं. इसके नियमित इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है और बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है.

नारियल तेल (Coconut Oil)

नारियल तेल बालों के लिए एक नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों के स्कैल्प की सफाई करते हैं और उन्हें स्वस्थ रखते हैं. कोकोनट ऑयल में पाए जाने वाले फैटी एसिड्स और प्रोटीन्स बालों को मज़बूती देते हैं और उन्हें नुकसान से बचाते हैं.

ऑलिव ऑयल (Olive Oil)

ऑलिव ऑयल बालों के लिए एक और प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है. इसमें विटामिन ई और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं और उन्हें मजबूती देते हैं. ये तेल बालों को पोषण पहुंचता है और उन्हें रूखेपन से बचाता है.

जोजोबा ऑयल (Jojoba Oil)

जोजोबा ऑयल बालों के नैचुरल ऑयल्स से मिलता-जुलता है इसलिए ये बालों के लिए काफी अच्छा होता है. इसमें विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो बालों की सेहत को बढ़ाते हैं और उन्हें नमी प्रदान करते हैं. ये तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ता है और उन्हें रूखेपन से बचाने में मदद करता है. 

गर्म करके लगाएं तेल (How to apply Oil)

इन तेलों का इस्तेमाल करने के लिए इन्हें थोड़ा-सा गर्म करें और फिर हल्की-हल्की बालों में मालिश करें. रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह शैम्पू से धो लें. नियमित इस्तेमाल से आप देखेंगे कि आपके बाल सुन्दर और स्वस्थ दीखने लगे हैं. 

अगर आप भी अपने बालों को पोषण देना चाहते हैं और उन्हें सुन्दर बनाये रखना चाहते हैं तो इन नैचुरल ऑयल्स का इस्तेमाल ज़रूर करें. ये आपके बालों की सेहत और ख़ूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेंगे. 

यह भी देखें: Grey Hair: क्या सफेद बाल तोड़ने से बढ़ जाते हैं सफेद बाल? आइये जानते हैं सच्चाई
 

Hair care

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी