Independence Day 2023: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस बार उन्होंने राजस्थानी स्टाइल में पगड़ी पहनी और पगड़ी का प्रिंट बांधनी था.
PM मोदी की मल्टी-कलर्ड पगड़ी फैशन से परे है और इंडिया के परंपराओं को दर्शाती है. बांधनी प्रिंट की उत्पत्ति पश्चिमी राज्य गुजरात से हुई है.
"बांधनी'' शब्द संस्कृत शब्द 'बंधन' से लिया गया है, जिसका अर्थ है 'बांधना'. इस तकनीक में कपड़े के छोटे हिस्सों को धागों से बांधने के बाद डाई किया जाता है जिससे सुंदर आकृतियां बनती हैं.
यह तकनीक सदियों पुरानी है, जिसके अस्तित्व के प्रमाण प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता में पाए गए हैं.
समय के साथ, 'बांधनी' प्रिंट एक प्रसिद्ध कपड़ा कला के रूप में विकसित हुआ है जिसने अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त की है.