Sunburn Remedy: गर्मियों के मौसम में बढ़ते तापमान से कई जगहों पर हीटवेव होने लगती है. इस मौसम में स्किन रैश और सनबर्न होना भी आम हो जाता है. अगर आप भी इससे परेशान रहते हैं तो कुछ घर में मौजूद चीज़ें आपको इससे राहत दिला सकती हैं.
नारियल का तेल सनबर्न और हीट रैश से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. इसके स्किन-सूदींग और एंटी माइक्रोबियल गुणों से घमौरियों के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है.
गर्मियों में खीरे का ताज़ा रस स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. एक्सपर्ट्स गर्मी में ठंडे खीरे को स्किन पर लगाने की सलाह देते हैं, इससे स्किन ठंडी और मॉइस्चराइज़्ड रहती है.
एलोवेरा स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होता है. ख़ासकर गर्मियों में ये शरीर को ठंडा रखता है. ये लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से होने वाले हीट रैश और सनबर्न का भी इलाज कर सकता है.
मुल्तानी मिट्टी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा पर घमौरियों से तुरंत राहत दिलाने में मदद करते हैं. इसे लगाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में पानी डालकर पेस्ट बनाएं और रैशेज़ पर लगाएं.
पेपरमिंट ऑयल घमौरियों से राहत देता है और जलन को ठीक करता है. इसे रैश या सनबर्न पर क्रीम, तेल या स्प्रे के रूप में लगाया जा सकता है.
यह भी देखें: Face Mask for Summer: गर्मियों में स्किन को तरोताज़ा रखेंगे ये कूल फेस मास्क, मिनटों में ही घर पर बनाएं