Coconut Milk for Hair Growth: हेल्दी, सिल्की-स्मूद और घने बाल हर किसी की चाहत होते हैं. अगर आप भी ऐसे बाल चाहते हैं तो नारियल के दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल के दूध में विटामिन, मिनरल और फैटी एसिड होते हैं जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं, स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करते हैं, और आपके बालों के स्वास्थ्य को बढ़ाता है. आइये जानते हैं कि कैसे बालों पर नारियल का दूध लगा सकते हैं.
नहाने से पहले कोकोनट मिल्क को हल्का गर्म करें और इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और अच्छी तरह से मालिश करें. इससे बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचेगा और बालों की ग्रोथ भी होगी.
कोकोनट मिल्क को एलोवेरा जेल, हनी या हल्के गुनगुने ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर एक हेयर मास्क तैयार करें. इसे बालों पर लगाकर 20-30 मिनट तक लगाकर रखें फिर ठन्डे पानी से धो लें.
कोकोनट मिल्क को आप अपने रेगुलर कंडीशनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. शैम्पू के बाद बालों पर नारियल का दूध लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें फिर पानी से धो लें.
यह भी देखें: Beard Hair: दाढ़ी के सफेद बालों से नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, 5 नैचुरल चीज़ें आएंगी काम