Cake Artist: केक खाने के शौकीन तो बहुत मिल जाते हैं. चलिए आज आपको मिलवाते हैं केक बनाने के शौकीन से, और वो भी कोई आम केक नहीं बल्कि ऐसे केक जो दिखने में घर में पड़े सामान की तरह लगते हैं पर असल में, वो केक होते हैं.
ये है आर्ट और ये हैं आर्टिस्ट जॉनी मैंगनेलो... (Jonny Manganello) जो किसी भी शेप का इतना पर्फेक्ट केक तैयार करते हैं कि देखने वाला सोचता रह जाए कि ये चप्पल है या केक.
यह भी देखें: Chole Bhature Icecream: फिर अजीब फूड कॉम्बिनेशन हुआ वायरल, अब छोले भटूरे की बना डाली आइसक्रीम
कैलिफोर्निया के ये आर्टिस्ट सिर्फ चप्पल ही नहीं, केटल, कॉफी मग, कॉफी मशीन, रेज़र, बोल, दूध की और पानी की बॉटल, लैंप और यहां तक की टॉयलेट पेपर के शेप में भी केक बनाते हैं.
ये कहना गलत नहीं होगा कि उनके घर में रखी हर चीज़ एक केक है.