क्या आपको मोका (Mocha coffee) पसंद है? इसके लिए आप किसी रेस्टोरेंट या कैफे जाते हैं पर अब 'मोका फ्रैपिचिनो' (Mocha Frappuccino) पीने के लिए आपको महंगे कैफे जाने की जरूरत नहीं है. आप यह रेसिपी घर पर ही ट्राई कर सकते हैं. चलिए शेफ कुणाल कपूर से जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.
मोका फ्रैपिचिनो बनाने के लिए सामान
- 1 ½ कप बर्फ के टुकड़े
- ¾ कप दूध
- 2 चम्मच चॉकलेट सॉस
- ½ चम्मच कॉफी पाउडर
- 1 ½ चम्मच पाउडर शुगर
- कुछ बूंद वेनीला एक्सट्रैक्ट
- व्हिप्ड क्रीम
कैसे बनाएं मोका फ्रैपिचिनो
- मोका फ्रैपिचिनो बनाने के लिए मिक्सी में बर्फ के टुकड़े, दूध, चॉकलेट सॉस, कॉफी पाउडर, पाउडर शुगर, वेनीला एक्सट्रैक्ट डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें.
- अब ग्लास में चॉकलेट सिरप डालकर इसमें मोचा फ्रैपिचिनो डालें.
- अब इसे व्हीप्ड क्रीम और चॉकलेट से गार्निश करें.
यह भी देखें: False Ka Sharbet: फालसे का शरबत करेगा गर्मी को दूर, शेफ ने शेयर की रेसिपी