ब्रेकफास्ट में सबसे हेल्दी और इज़ी कुकिंग ऑप्शन सैंडविच है. तरह-तरह की चटनी, sauce, Mayonnaise और सब्जियों के साथ अपने पसंदीदा फ्लेवर में सैंडविच खा सकते हैं. सुबह की भूख और शाम के स्नैक (sandwich as a evening snack) का एक हिस्सा है सैंडविच. लेकिन आजकल के फूड फ्यूजन (Viral food fusion) की रेस ने सैंडविच के टेस्ट और लुक को अलग ट्विस्ट दिया है.
ये भी देखें: Vimal Maggi: मैगी के साथ ये कैसा अत्याचार, विमल में रंगकर मैगी भी हो गई केसरिया
गुजरात के भावनगर में सैंडविच का ये अनोखा फ्यूज़न परोसा गया है. स्ट्रीट फूड स्टॉल हितेश सैंडविच को इसका क्रेडिट जाता है. ना चाहते हुए भी आपको दिखाते हैं दिल दहला देने वाला दिल के आकार का फ्रूटी, जैमी, चीज़ी, क्रीमी सैंडविच...
ये भी देखें: Viral Food: चाय के इस कॉम्बिनेशन को पीने के बाद कहीं चाय को न कहनी पड़ जाए बाय
इस सैंडविच में एक लेयर बटर, जैम, डेयरी मिल्क चॉकलेट, चीज़ और चोकोबार आइस क्रीम डाले गए हैं. लेकिन इसे सबसे अलग बनाता है इस सैंडविच का हार्ट शेप. लोग इस अतरंगी एक्सपेरिमेंट को सोशल मीडिया पर तरह -तरह के रिएक्शंस से नवाज रहे हैं. इस सैंडविच को अभी तक कितने लोगों ने खाया ये तो नहीं बताया जा सकता लेकिन @infallible_23 ट्विटर अकाउंट पर अपलोड की गई इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.