क्या आपको गार्डनिंग का शौक है? यह कहना गलत नहीं होगा कि पौधों से घर सुंदर लगता है. इसलिए ज्यादातर लोग अपने घर में पौधे लगाना पसंद करते हैं. कई बार पौधों पर फूल नहीं आते हैं. इसका कारण खाद से लेकर पौधों की सही तरीके से देखभाल न करना है. पौधों को हरा-भरा और फूलों से लदा देखना चाहते हैं, तो आप संतरे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे करें पौधों के लिए संतरे के छिलकों का इस्तेमाल.
पौधों की ग्रोथ के लिए पोटैशियम एक जरूरी तत्व है. इसकी कमी के कारण पौधों की ग्रोथ रुक जाती है. वहीं, संतरे के छिलकों में पोटैशियम पाया जाता है, जो पौधों के लिए फायदेमंद होता है.
यह भी देखें: Snake Plant: अपने घर में मौजूद स्नेक प्लांट से ही घर पर लगाएं दूसरा, जान लें आसान ट्रिक