Dhanteras 2023: धनतेरस का दिन लोग सोना-चांदी और पीतल के बर्तन खरीदते हैं. कहते हैं कि इस दिन अगर आप इन चीज़ों को खरीदते हैं तो आपके घर में धन-समृद्धि 13 गुणा बढ़ोतरी होती है. सोना-चांदी और तांबे-पीतल के बर्तन के अलावा कुछ और भी चीज़ें है जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदना शुभ माना गया है. उन्हीं में से एक है. झाड़ू चलिये आपको बताते हैं कि आखिर धनतेरस पर झाड़ू क्यों खरीदनी चाहिए.
मान्यताओं के मुताबिक, धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने की परंपरा प्राचीन है. दरअसल झाड़ू को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इस दिन झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और आर्थिक स्थिरता आती है.
कुछ लोग झाड़ू खरीदने को सफाई से भी जोड़ते हैं. माना जाता है कि झाड़ू घर की साफ-सफाई के काम आती है. इससे घर के अंदर साफ सफाई रहती है, जो परिवार के लोगों के स्वस्थ रहने की बड़ी वजह है. झाड़ू से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर में पॉज़िटिविटी आती है. इसीलिए धनतेरस के दिन दूसरे सामानों के अलावा झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है.