Navratri 2023: नवरात्रि की शुरूआत हो गई है. नवरात्रि में मां दुर्गा (Maa Durga) की पूजा अर्चना की जाती है. पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइये वैदिक ज्योतिष शिक्षक बानी सिंह चड्ढा (Bani Singh Chadha) के अनुसार, देवी दुर्गा की पूजा करने की 4 मूल बातों के बारे में जानते हैं.
1. इस नवरात्रि आप मां के लिए घी का दीया जलाएं. आप इसमें थोड़ी सी पीली सरसों और कुमकुम मिलाकर इसे नौ दिनों तक जलाकर रख सकते हैं या फिर आप हर दिन सुबह और शाम को एक दीया जला सकते हैं.
2. मां को पांच अलग-अलग प्रकार के फल, या फिर बीज वाले फल अनार या अमरूद चढ़ाने चाहिए.
3. आपको पांच अलग-अलग प्रकार के ड्राई फ्रूट्स, पंचम, मिला, जैसे खजूर, खुबानी, बादाम, काजू और किशमिश भी चढ़ाने चाहिए.
4. अपनी प्रार्थनाओं के लिए, आप लघु सप्तशती का पाठ कर या सुन सकते हैं क्योंकि इसे करना दुर्गा सप्तशती की तुलना में कहीं अधिक आसान है और इसमें कम नियम हैं. आप दुर्गा अष्टकम या विंदेश्वरी चालीसा को भी सुन या जप सकते हैं.
यह भी देखें: Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन की जाती है मां शैलपुत्री की पूजा, जानिए क्या है महत्व