बाल्टिक सागर का तल किसी टाइम बम से कम नहीं है. पोलैंड की जलसीमा में दूसरे विश्व युद्ध के समय के हजारों जहाजों का मलबा और बहुत से विस्फोटक दफन हैं. इन्हें आज तक नहीं हटाया गया. ये इंसानों और पर्यावरण, दोनों के लिए खतरा हैं.