मुंबई की आबादी में पिछले तीस सालों में बासठ फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है और अनुमान है कि ये आगे भी जारी रहेगी. ऐसे में एक बड़ा सवाल ये उठता है कि ये कैसे सुनिश्चित होगा कि हर किसी को पर्याप्त भोजन मिले? मुंबई स्थित एक संस्था इस आने वाले संकट से निपटने में लोगों की मदद कर रही है.