लीथियम आयन बैटरियां ऊर्जा को स्टोर कर लेती हैं. दुनिया में सबसे तेजी से फलता-फूलता बैटरी सेगमेंट लीथियम आयन बैटरियों का है. ये छोटी अवधि में ज्यादा बिजली दे पाती है. इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण और इलेक्ट्रिक कारों के लिए हम इन बैटरियों पर निर्भर हैं. लेकिन इन्हें बनाना बहुत महंगा पड़ता है और इसके लिए जरूरी संसाधनों की भी कमी है. क्या नमक इसका सस्ता विकल्प बन सकता है?