समुद्र के किनारे बने रेत के ऊंचे टीले पानी की तबाही से तो बचाते हैं लेकिन जलवायु परिवर्तन के दौर में इनकी स्थिरता को खतरा है. बढ़ते-बढ़ते ये जंगल, सड़कों या घरों को न निगल लें, इसलिए बोर्डो विश्वविद्यालय के शोधकर्ता ड्रोन की मदद से इनके फैलने की सटीक जानकारी हासिल कर रहे हैं.