अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को फिर एक मस्जिद में ज़बरदस्त धमाका हुआ है। यह विस्फोट आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के दफ़्तर के नजदीक स्थित मस्जिद में हुआ है। अफ़ग़ान सरकार के प्रवक्ता अब्दुल नफ़ई ताकोर ने इसकी पुष्टि की है। इस विस्फोट में कम से कम दो लोग मारे गए हैं और 18 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए हैं।