बिलकिस बानो गैंगरेप और हत्याकांड मामले में दोषियों को रिहा करने का मामला अब ज़ोर तो पकड़ ही रहा है, इस पर राजनीतिक लड़ाई भी तेज़ हो रही है। ऑल इंडिया मजलिए ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के नेता असदउद्दीन ओवैसी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे पर तंज करते हुए पूछा कि क्या बिलकिस बानो प्रधानमंत्री की बेटी नहीं है? ओवैसी ने यह भी कहा कि यह मामला मुसलमान का नहीं है, यह मामला महिलाओं का भी नहीं है, यह मामला इन्सानियत का है।