गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए गुरुवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने कहा, अहमदाबाद में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा सरकार की नाकामी है। अगर कहीं हिंसा हो जाए तो ये किसी के लिए भी सही नहीं है। हमारा मकसद है कि हम चुनाव अच्छे से लड़ें ताकि अपने विधायकों को जीत दिला सकें। चुनाव में जनता के मुद्दों को उठाना हमारी प्राथमिकता होगी।