अखिलेश यादव के इस्तीफे की वजह से खाली हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत हासिल कर ली है। निरहुआ ने करीब दस हजार से अधिक मतों से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को हराया है। इन सबके बीच भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मां से आजमगढ़ जाने की आज्ञा मांग रहे हैं।