Bhopal EOW Raid: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के एक क्लर्क के घर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) का छापा पड़ा। छापे को लेकर घबराए क्लर्क ने जहर पी लिया। क्लर्क को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। यह छापा मेडिकल शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात हीरो केसवानी आवास पड़ा था। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने केसवानी के घर करीब 80 लाख रुपये नकद, संपत्ति के दस्तावेज और सोना-चांदी बरामद किए हैं।